Ad1

Saturday, October 28, 2017

बिग बॉस: घर में गौहर खान की एंट्री, हिना-अर्शी की हालत खराब

बिग बॉस की दुनिया ही अलग है, यहां कभी भी कुछ भी हो सकता है. जिस तरफ घर में प्रियंक को देख कुछ खुश हुए तो कुछ के मुंह बन गये. वहीं अब खबर आ रही है की शो में एक और एंट्री होने वाली है जिससे सभी की हवा टाइट होने वाली है. जी हां, बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वाली हैं इस शो की विनर रह चुकीं गौहर खान.

गौहर खान की बिग बॉस में एंट्री

इस हफ्ते गौहर खान घर के अन्दर एन्टर होगी और वो घर में जाकर शो के कंटेस्टेंट को एक टास्क भी देने वाली है. यह टास्क कैसा होगा इसके बारे में कुछ ज्यादा नहीं पता चल पाया है लेकिन गौहर खान के अन्दर आते ही हिना और अर्शी खान की मुसीबतें ज़रूर बढ़ जाएंगी.

दरअसल गौहर खान इस शो को फॉलो करती नज़र आई है, कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने एक ट्वीट से यह साफ़ कर दिया था कि वो फॉलो करती है. आपको याद होगा, जब एक लक्ज़री टास्क के दौरान शिल्पा को एक चिट्टी पढने के लिए देती है तब वो घरवालों के सामने उसे ठीक से नहीं पढ़ पाती है. ऐसे में हिना खान उनके डिक्शन का काफी मजाक बनाती है, ऐसे में गौहर ने शिल्पा को इस मामले में सपोर्ट किया था.

Friday, October 27, 2017

देशभक्ति के बारे में ये मानना है सनी लियोनी का

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने वाली खूबसूरत अभिनेत्रियों में शामिल अभिनेत्री सनी लियोनी के बारे में चर्चा चल रही है कि वह जल्द ही हमे एक्टर अरबाज खान के साथ में नजर आने वाली है।


वैसे भी सनी लियोनी जिनका की हॉलीवुड के साथ साथ बॉलीवुड में भी दबदबा है। सनी हमे शाहरुख़ खान की फिल्म रईस में भी लैला बन नजर आ चुकी है। अभिनेत्री सनी लियोन का कहना है कि वह अरबाज खान के साथ कार्य करने का मौका मिलने पर खुद को भाग्यशाली समझती हैं।

अब सुनने में आया है कि हॉट सनी लियोन व एक्टर अरबाज खान ने अपनी आने वाली फिल्म तेरा इंतजार की शूटिंग भी प्रारम्भ कर दी है।
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सनी लियोनी इन दिनों अपनी फिल्म तेरा इंतजार के प्रमोशन में बिजी हैं।

इस फिल्म का ट्रेलर 26 अक्टूबर को लॉन्च किया गया। इस फिल्म में उनके साथ अरबाज खान मुख्य किरदार में होंगे। सिनेमाघरों में राष्ट्रगान गाने को लेकर चल रहे टकराव के बारे में सनी ने हाल ही में बयान दिया मेरा मानना है कि देशभक्ति आपके अंदर की भावनाओं से आती है।

कोर्ट का निर्णय कुछ भी हो मेरा मानना है कि आपको राष्ट्रगान पर खड़ा होना चाहिए। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर मौजूद अरबाज खान ने कहा सुप्रीम न्यायालय के राष्ट्रगान पर खड़े होने के बारे में निर्णय से इतर मैं हमेशा राष्ट्रगान पर खड़ा होऊंगा। यह मेरे दिलो-दिमाग में समाया हुआ है व मैं हमेशा राष्ट्रगान के लिए खड़ा होता रहूंगा।

Thursday, October 26, 2017

अवैध निर्माण को लेकर बीएमसी ने अमिताभ बच्चन को भेजा नोटिस

बॉलिवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को महाराष्ट्र रीजनल ऐंड टाउन प्लानिंग के तहत कथित रूप से अवैध निर्माण को लेकर बृहनमुंबई महानगरपालिका बीएमसी ने नोटिस जारी किया है। अमिताभ बच्चन को यह नोटिस गोरे गांव में अवैध निर्माण को लेकर जारी किया है।



यह जानकारी RTI कार्यकर्ता अनिल गलगली को मनपा द्वारा उपलब्ध कराई गई हैI वैसे अमिताभ बच्चन समेत 7 अन्य लोगों को भी नोटिस जारी हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक RTI कार्यकर्ता अनिल गलगली ने आरोप लगाया है कि अमिताभ जैसे रसूखदार लोगों के घरों में अवैध निर्माण को लेकर बीएमसी कार्रवाई में देरी कर रही है। जबकि गरीब और आम लोगों के घरों पर बीएमसी तुरंत कार्रवाई करती है।

ख़बरों के मुताबिक, साथ ही RTI कार्यकर्ता अनिल गलगली ने राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मनपा आयुक्त अजोय मेहता को पत्र भेज कर एमआरटीपी कानून के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को तोड़ने की मांग की हैं।

अनिल गलगली ने बताया कि ये नोटिस अमिताभ बच्चन के अलावा राजकुमार हिरानी ओबेरॉय रियलटी पंकज बालाजी संजय व्यास हरेश खंडेलवाल और हरेश जगतानी को 7 दिसंबर 2016 में किए गए स्वीकृत मैप में बदलाव के लिए जारी किया गया है।

खबरों के मुताबिक अमिताभ के परिवार को बंगले की जमीन का एक हिस्सा सड़क चौड़ी करने के लिए सरेंडर करनी होगी। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब बीएमसी की ओर से किसी बॉलीवुड सेलेब्रिटी को नोटिस जारी किया गया है।इससे पहले ऋषि कपूर और अनुष्का शर्मा समेत कई बॉलीवुड दिग्गजों को बीएमसी की ओर से नोटिस जारी किया जा चुका है।

Wednesday, October 25, 2017

केरल के दो गांवों ने पेश की इंसानियत की मिसाल, घर-घर जाकर इस शख़्स के इलाज के लिए जुटा डाले 10 लाख

जहां आंध्र प्रदेश में हाल ही में दिन दहाड़े एक महिला के रेप की खबर ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया था, वहीं केरल से एक ऐसी खबर आई है जिसे जानकर आपका इंसानियत पर विश्वास शायद दोबारा वापस लौट आएगा. केरल के दो गांवों ने महज 5 घंटों में 11 लाख रूपए जुटा कर तमिलनाडु के एक शख़्स की मदद की है. 45 साल के कुलाथुपरमबिल जयन को किडनी ट्रांसप्लांट की ज़रूरत थी और उनकी इस ज़रूरत को पूरा करने के लिए चिंगावनम और पल्लम गांव के लोगों ने घर-घर जाकर लोगों से डोनेशन मांगी. सुनने में ये भले हैरतअंगेज़ लगे लेकिन ये सच है कि डोनेशन के लिए लोग अपने साथ बाल्टी लेकर जाते थे. गौरतलब है कि जयन पिछले 20 सालों से इन गांवों में कपड़ों को प्रेस करने का काम कर रहे हैं.
इस फंड कलेक्शन कैंपेन को जयन लाइफ़ समिति संस्था ने आयोजित किया था. इस समिति को इन दोनों गांवों के पांच प्रतिनिधित्व हेड कर रहे थे. इस पूरे कैंपेन में करीब एक महीने का समय लगा. कई कैथोलिक पादरियों को बुलाया गया ताकि वे लोगों को पैसा डोनेट करने के लिए प्रेरित कर सकें. जयन के मुताबिक, 'चिंगावनम और पल्लम गांव में सभी लोग मुझे जानते हैं क्योंकि मैं पिछले बीस सालों से यहां के लोगों के कपड़े प्रेस कर रहा हूं. मुझे डर था कि पैसों की कमी के कारण शायद मेरी मौत हो जाएगी. लेकिन मुझे एहसास हुआ कि इस क्षेत्र में रहने वाले लोग मुझसे बेहद प्यार करते हैं. 
माना जा रहा है कि जयन अगले महीने लिवर ट्रांसप्लांट के लिए सर्जरी कराएंगे. समिति हेड टीनो के थॉमस ने कहा कि 'हमने कोट्टायाम म्युनिसिपालिटी के पांच वार्डो में दो से ढाई हज़ार घर कवर किए हैं. हालांकि इलाज के लिए सिर्फ़ 10 लाख रूपए की ज़रूरत थी लेकिन इस कैंपेन के सहारे हम 11.25 लाख रूपए जुटाने में सफ़ल रहे हैं.


कपिल शर्मा की फिरंगी का ट्रेलर रिलीज कुछ ही घंटो में 50 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा

कपिल शर्मा शो के बंद होने के बाद फैंस कपिल शर्मा को ऑन स्क्रीन देखने के लिए बेचैन हो रहे थे ऐसे में उनकी आने वाली फिल्म फिरंगी का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया हैI जिसमें कपिल अपने कॉमेडी अंदाज से जुदा नहीं रह पाए.

कपिल शर्मा की आने वाली फिल्म फिरंगी का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर देखने के बाद ये तो साफ हो गया है कि कपिल इस फिल्म में भी अपने कॉमेडी अंदाज से जुदा नहीं रह पाए हैंI फिल्म में कपिल नए अंदाज में नजर आने वाले हैं.

इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि ये पंजाब में रहने वाले एक ऐसे लड़के की कहानी है जो देश को गुलाम बनाने वाले अंग्रेजो को अच्छा मानता हैIअपनी इस हरकतों के चलते मंगा को कोई भी समझदार नहीं मानता था कपिल की प‍हली फिल्‍म किस किस को प्यार करूं जहां पूरी तरह एक कॉमेडी फिल्‍म थी तो वहीं इस फिल्‍म में कॉमेडी के साथ ही कपिल के कई और भी रंग सामने आएंगे.

कपिल शर्मा शो के बंद होने के बाद से फैंस कपिल को पर्दे पर देखने के लिए काफी बेचैन थे ऐसे में ये ट्रेलर उनके चेहरे पर मुस्कराहट ला देगा ये ट्रेलर जबरदस्त पसंद किया जा रहा है. अभी तक इसे 50 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

जल्द की कपिल इस फिल्म का प्रमोशन शुरू करने वाले हैं ये फिल्म 24 नवंबर को रिलीज की जाएगी इससे पहले फिल्म के पोस्टर और मोशन पोस्टर भी रिलीज किए जा चुके हैं. जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया है.



Tuesday, October 24, 2017

राजकुमार राव फराह खान के शो लिप सिंग बैटल में हुए चोटिल

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव एक परफॉर्मेंस के दौरान चोटिल हो गए। उनके पैर में फ्रैक्चर हुआ है। राजकुमार ने ट्विटर पर फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है।




दरअसल राजकुमार अपनी मूवी 'शादी में जरूर आना' को प्रमोट करने के लिए फराह खान के शो 'लिप सिंग बैटल' में गए थे। वहां परफॉर्म करते वक्त उनका पैर स्लिप हो गया और फ्रैक्चर आ गया। राजकुमार ने ट्विटर पर फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा 'मैं अपनी टांग तुड़वा बैठा हूं फराह खान पत्रलेखा का शुक्रिया कि उन्होंने मेरा साथ दिया और लिप सिंग शो पूरा न करने की वजह से कृति सेनन और टीम को सॉरी। इस फोटो में उनके साथ डायरेक्टर फराह खान भी हैं।


गौरतलब है कि हाल में राजकुमार राव की मूवी 'न्यूटन' रिलीज हुई। इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। वहीं खास बात यह है कि मूवी ऑस्कर में भारत की ऑफिशियल एंट्री के तौर पर शामिल हुई है। वहीं 'बरेली की बर्फी' में भी राजकुमार की जमकर तारीफ हुई। राजकुमार 'शादी में जरूर आना' में कृति सेनन के साथ नजर आएंगे। यह फिल्म 10 नवंबर को रिलीज हो रही है।

Monday, October 23, 2017

Hina Khan Dances On Sapna Song | हरियाणवी गाने मने पल पल याद तेरी सतावे ...

         

PM मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ प्लान को अमेरिकी रक्षा कंपनियों का झटका !!


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत भारत में प्रोडक्शन यूनिट्स लगाने की चाह रखने वाली अमेरिकी कंपनियां टेक्नोलॉजी पर पूरा मालिकाना हक़ चाहती है। यह बात रक्षा मंत्री को यूएस बिजनेस काउंसिल द्वारा लिखे गए एक पत्र में सामने आई है। जिसके अनुसार अमेरिकी डिफेन्स कंपनियां टेक्नोलॉजी के आधे मालिकाना हक के पक्ष में नहीं है। कंपनियों का यह भी कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेक इन इंडिया मुहिम के तहत लोकल पार्टनर के साथ बनाए गए प्रोडक्ट्स में यदि किसी तरह का डिफेक्ट आता है तो उसके लिए वह जिम्मेदार नहीं होंगी। यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल (यूएसआइबीसी) ने रक्षा मंत्रालय को पत्र लिखकर ज्यादा भरोसे की मांग की है। इस ग्रुप में अमेरिका की चार सौ ऐसी कंपनियां शामिल हैं, जो रक्षा उत्पाद (विमान, पनडुब्बी व टैंक) बनाने का काम करती हैं। इनकी तकनीक का लोहा पूरा विश्व मानता है।

लोकहीड मार्टिन व बोईंग भारत को जेट विमानों की आपूर्ति के लिए प्रक्रिया में शामिल हो रही हैं। लोकहीड ने एफ-16 विमानों के कारखाने को पोर्ट वर्थ (टेक्सास) से भारत में स्थानांतरित करने की भी बात कही है, अगर भारत सौ सिंगल इंजन वाले विमानों का आर्डर देता है। अमेरिकी कंपनी ने टाटा एडवांस सिस्टम को अपना स्थानीय भागीदार चुना है। इसमें अमेरिकी कंपनी के पास 49 फीसद शेयर रहेंगे। यूएसआइबीसी ने अपने पत्र में रक्षा मंत्रालय से आग्रह किया है कि संवेदनशील तकनीक पर अमेरिकी कंपनियों का ही नियंत्रण रहेगा। इसके साथ तकनीक पर मालिकाना अधिकार को लेकर भी वह आशंकित हैं। हालांकि भारत सरकार पहले ही मान चुकी है कि तकनीक पर मालिकाना हक अमेरिकी कंपनी का होगा।

आपको बता दें कि पिछले तीस सालों के अथक प्रयासों के बावजूद भारत बड़े रक्षा उत्पाद बनाने में कामयाब नहीं हो सका है। मेक इन इंडिया के तहत सरकार की कोशिश है कि तकनीक का हस्तांतरण भारतीय कंपनियों को किया जा सके, जिससे भविष्य में वो भी इन्हें बना सकें। यूएसआइबीसी के निदेशक बेंजामिन एस का कहना है कि तकनीक पर नियंत्रण को लेकर अमेरिकी कंपनियां आशंकित हैं। उन्हें संयुक्त करार के उस बिंदु पर भी एतराज है जिसमें उत्पाद में कमी आने पर अमेरिकी कंपनी को दोषी ठहराया जा सके।

Sunday, October 22, 2017

इन 3 राशि की लड़कियां होती है भाग्यशाली, शादी करते ही गाडी, बंगला, दौलत ...

         

सलमान खान ने ढिंचैक पूजा के साथ गाया ‘सेल्फी मैंने ले ली यार’



बिग बॉस के शो पर लोगों को ऐसी-ऐसी चीजें देखने को मिलती हैं, जो किसी ने सपनों में भी नहीं सोची होंगी। अब देखिए न क्या आपने कभी सोचा था कि बिग बॉस के 11वें सीजन में सलमान खान, ढिंचैक पूजा के साथ खड़े होकर ‘सेल्फी मैंने ले ली यार’ नाम का एक गाना गायेंगे ? नही न…. लेकिन ऐसा हो गया है।

जैसा कि हमने आपको अपनी कल की रिपोर्ट में बताया था कि बिग बॉस 11 के मेकर्स ढिंचैक पूजा को शो में वाइल्ड कार्ड के जरिए एंट्री कराने जा रहे हैं।

जब पूजा अपनी एंट्री के लिए शो पर पहुंची तब सलमान खान ने उनका यह हिट गाना गाया।

Saturday, October 21, 2017

‘पद्मावती’ की रंगोली खराब करने के मामले में 5 गिरफ्तार, दीपिका पादुकोण ने किया था ' Tweet '

रंगोली को कथित तौर पर बिगाड़ने के आरोप में करणी सेना के चार और विहिप के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है.


गुजरात के सूरत में स्थित एक मॉल में ‘पद्मावती’ फिल्म से प्रेरित एक रंगोली को कथित तौर पर बिगाड़ने के आरोप में करणी सेना के चार और विहिप के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने 16 अक्टूबर को उमरा इलाके में स्थित मॉल में स्थानीय कलाकारों द्वारा बनाई गई रंगोली को पिछले रविवार को बिगाड़ने के आरोप में लोगों के समूह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी.
वीडियो के आधार पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया. वीडियो में वह ‘जय श्रीराम’ के नारे लगा रहे थे और रंगोली को बिगाड़ रहे थे. सूरत के पुलिस आयुक्त ने पत्रकारों से बात करते हुए मॉल मालिकों से आग्रह किया है कि अगर ऐसा मामला हुआ है, तो मामला दर्ज कराने के लिए आगे आएं. शर्मा ने कहा कि हमने पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें चार करणी सेना और एक विहिप का है, साथ ही और व्यक्तियों की गिरफ्तारी हो सकती है क्योंकि वीडियो में आठ-दस युवक घटना में शामिल दिख रहे हैं.

गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने 18 अक्टूबर को इस मामले में केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी को टैग करते हुए लिखा था, 'ये अब बंद होना चाहिए, सख्त कार्रवाई की जरूरत है @smritiirani.




Friday, October 20, 2017

कविता देवी डब्ल्यूडब्ल्यूई में खेलने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर बनी



डब्ल्यूडब्ल्यूई में पहली बार एक महिला रेस्लर भारत का नेतृत्व करेंगी। महिला रेस्लर कविता देवी को ये सौभाग्य प्राप्त हुआ है। कविता देवी के डब्ल्यूडब्ल्यूई में शामिल होने की घोषणा करते हुए डब्ल्यूडब्ल्यूई के चैंपियन जिंदर महल ने कहा कि मैं डब्ल्यूडब्ल्यूई की महिला विंग में कविता देवी का स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि यहां उनके पास ये मौका होगा कि वो डब्ल्यूडब्ल्यूई में भारत को चैंपियन बना सकें। बता दें कि स्कूली दिनों में कबड्डी खेलने वाली कविता ने डब्ल्यूडब्ल्यूई के हैवीवेट चैंपियन द ग्रेट खली से कोचिंग ली हैI

कविता देवी ने हाल ही में जब सुर्खिया बटोरी थी जब वो रेसलिंग रिंग में सलवार-सूट पहनकर उतरी थी। 34 वर्षिया कविता की इस रेसलिंग का वीडियो डब्ल्यूडब्ल्यूई  ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर रिलीज किया था। कविता ने इस मैच में न्यूजीलैंड की रेसलर डंकोट काई के साथ फाइट की थी और उन्होंने डंकोट के साथ जोरदार मुकाबला किया था। उस दौरान विदेशी खिलाड़ियों को रिंग में देखने वाले लोगों के लिए ये पहला मौका था जब उन्होंने किसी भारतीय महिला रेसलर को रिंग में सलवार कमीज में देखा था। गौरतलब है कि डब्ल्यूडब्ल्यूई ने 14 जुलाई से शुरू हुए यंग क्लासिक टूर्नामेंट के वीडियो रिकॉर्ड किए थेI जिन्हे धीरे-धीरे यूट्यूब पर डाला जा रहा है। हालांकि इस मैच के पहले राउंड में कविता देवी हारकर बाहर हो गई थी लेकिन उन्होंनें इस रिंग तक पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला का खिताब अपने नाम जरूर कर लिया था।

Thursday, October 19, 2017

दीपावली पर ये सात वस्तु किसी को ना दें वरना लक्ष्मी दुसरो के घर चली जाएग...

         

रूबिक्स क्यूब नहीं सॉल्व कर पाते हैं विराट कोहली इस सुपरस्टार से सीखना चाहते हैं



टीम इंडिया के कैप्टन विरोट कोहली को  करना नहीं आता है. यह खुलासा उन्होंने खुद किया है वो इसे सॉल्व करने की तकनीक भी सीखना चाहते हैं ख़ास बात यह है कि वो आमिर खान से इसे सीखना चाहते हैं. दोनों सेलेब्रिटी आमिर की फिल्म सिक्रेट सुपरस्टार को प्रमोट करने के लिए एक खास चैट शो में एक साथ आए शूट के बाद विराट ने ट्वीट किया आमिर खान भाई के साथ बहुत अच्छा समय बीता वह बेहद विनम्र हैं. अब बस आपसे रूबिक्स क्यूब सॉल्व करने की तकनीक सीखनी है. उन्होंने कुछ तस्वीरें भी साझा की आमिर और विराट ने होस्ट अपारशक्ति खुराना के साथ आमिर के फिल्म के गाने रंग देबसंती पर डांस भी किया उनकी नई फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार संगीत पर आधारित है. इसकी मुख्य किरदार इंसिया है जिसे 16 साल की अभिनेत्री जायरा वसीम ने निभाया हैI यह फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज होगी

विराट को लेकर आमिर ने क्या कहा ?
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली की तारीफ करते हुए उन्हें शांत स्वभाव वाला और एक सच्चा इंसान बताया है. वह उनके साथ टीवी पर एक दिवाली स्पेशल शो में नजर आएंगे आमिर ने शनिवार को शो के एक प्रोमो के साथ ट्वीट कियाI विराट के साथ बात करना कितना मजेदार है. वह बेहद शांत स्वभाव वाले और सच्चे इंसान हैं और कितने बेहतरीन डांसर हैं. प्रोमो में आमिर विराट और शो के मेजबान अपारशक्ति खुराना के साथ पंजाबी लोक नृत्य भांगड़ा करते देखे जा सकते हैं. अपारशक्ति ने दोनों की मेजबानी करने के अनुभव को बेहतरीन बताया आमिर और अपारशक्ति साल 2016 की खेल पर आधारित फिल्म दंगल में साथ काम कर चुके हैं.

Tuesday, October 17, 2017

चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामले पर बोले सहवाग कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे




नई दिल्ली: हरियाणा बीजेपी अध्‍यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला द्वारा आईएस अधिकारी की बेटी के साथ कथित छेड़छाड़ के मामले को लेकर बापतीय टीम के पूर्व क्रिकेट विरेद्र सहवाग ने ट्वीट कर प्रतीक्रिया जाहिर की है। मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए सहवाग ने ट्वीट किया सहवाग ने ट्वीट किया चंडीगढ़ की घटना शर्मनाक है। बिना किसी के प्रभाव के निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। कोई भी हो कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे।


सहवाग से पहले योगेस्वर दत्त ने भी जब समाज के अभिजात्य वर्ग के ऐसे मामले सामने आते है तो सोचिए निम्न वर्ग के लोगों के साथ कैसे न्याय होगा।

मैडम तुसाद संग्रहालय में होगी वरूण धवन की प्रतिमा

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन को बॉलीवुड में अभी काफी वक्त नहीं हुआ लेकिन उन्होंने कम समय में ही अपनी खास पहचान बनाई है व हर बार अपनी फिल्मों से लोगों के दिलों में स्थान बनाई है।

हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म जुड़वा 2 इस वर्ष की सुपरहिट फिल्म बन गई है। अब समाचार है कि मोम की प्रतिमाओं के लिए प्रसिद्ध मैडम तुसाद संग्रहालय के हांगकांग स्थित हॉल में जल्दी ही वरूण धवन की प्रतिमा देखने को मिलेगी। बता दें वरुण डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे हैं। 

हांगकांग स्थित मैडम तुसाद संग्रहालय ने अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर पोस्ट किया हैI बॉलीवुड सुपरस्टार वरूण धवन की पहली वैश्विक प्रतिमा हांगकांग तुसाद में। वह 2018 की शुरूआत में हांगकांग में अपनी प्रतिमा का अनावरण करेंगे। संग्रहालय के ट्वीट को उद्धृत करते हुए एक्टर वरूण धवन ने लिखा है बड़ा सम्मान वहां आकर अपनी ही मोम की प्रतिमा को निहारने का इंतजार कर रहा हूं धन्यवाद।  वरूण ने अपने ट्वीट के साथ मैडम तुसाद संग्रहालय की कर्मचारी द्वारा कद-काठी का नाप लेते हुए फोटोज़ भी साझा की हैं। निर्देशक करण जौहर ने ट्विटर हैंडल से लिखा है है सोचो अब मैडम तुसाद में कौन पहुंचा हांगकांग में वरूण धवन जल्दी ही। 
करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से करियर की शुरूआत करने वाले वरूण धवन की फिल्म जुड़वा -2 आजकल बॉक्स आफिस पर धूम मचा रही है। बता दें वरुण फिल्हाल अपने नए प्रोजक्ट्स में बिजी हैं व इस फिल्म का उनके फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।






Monday, October 16, 2017

Zubair Khan Ne Di Salman Khan Ko Dawood Ki Dhamki || Dawood's phone to Z...

         

बिग बॉस 11 से शिवानी दुर्गा हुईं बाहर, विकास गुप्‍ता के बारे में कह दी ये बात


मुंबई: तांत्रिक शिवानी दुर्गा रविवार रात 'बिग बॉस 11' के घर से बाहर हो गईं. वह आम आदमी के रुप में 'बिग बॉस' के इस सीजन में शामिल हुई थीं. इस सप्ताह घर से बाहर होने वाले लोगों की सूची में शिवानी दुर्गा, हिना खान, विकास गुप्ता, ज्योति कुमारी और सपना चौधरी को नामित किया गया था. वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान बिग बॉस के मेजबान सलमान खान ने हिना, विकास और सपना को सुरक्षित बताया था.

बिग बॉस के घर से अंतिम रुप से बाहर निकालने का काम रविवार को हुआ. शिवानी को ज्योति की अपेक्षा कम वोट मिले, जिससे उन्हें बिग बॉस का घर छोडना पडा. बिग बॉस के घर में प्रवेश के दौरान शिवानी ने कहा था कि इस शो में उनके आने के पीछे की मुख्य वजह तांत्रिक के खोए हुए सम्मान को वापस बहाल करना है. उन्‍होंने घर से निकलते समय कहा कि मैं कोई एंटरटेनर नहीं हूं. वैसे भी साधू समाज मुझसे गुस्सा था.

घर से बेघर होने के बाद शिवानी से जब विकास गुप्‍ता के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा, जैसे वो दिखते हैं, वैसे वो है नहीं. उनमें बॉस वाली भावना है और वे घर पर बस अपना सिक्‍का जमाना चाहते हैं.
उन्‍होंने आगे कहा, पहला हफ्ता उन्‍होंने घर में लोगों को समझने में लगाया और दूसरे ही हफ्ते में वे नॉमिनेट हो गईं. इसलिए वे घर में ज्‍यादा कुछ नहीं कर पाईं. उन्‍होंने कहा कि हितेन को इस सीजन का विनर मान रही हैं.
उन्‍होंने दो जेनुइन बंदों में हितेन और आकाश का नाम लिया है. 






Sunday, October 15, 2017

Finally Salman Khan Apologies To Zubair Khan || सलमान ने मांगी माफ़ी Bi...

Well, let us tell you that Salman Khan has apologized but obviously, he
in his own style. Yes, he said sorry, but not to Zubair, but to the
dogs. In today’s episode, Salman Khan said, “I apologize for my dog
comment because this wouldn’t fair to other dogs”.

He took a
sarcastic dig at Zubair without mentioning his name. In his words, “Last
week maine kutta bola tha.. Main wo comment ke liye maafi maangta hu…
Main kutto se maafi maangta hu..

This comment might once again
spark controversies between the two. Even though he hasn’t mentioned
Zubair’s name directly, it is enough for us to understand.

Bigg Boss 11 Hina Khan Some Important Things About You Don't Know

Hina Khan (born 2 October 1987) is an Indian television actress.She played the role of Akshara in Yeh Rishta Kya Kehlata Hai.She was named in the Top 50 Sexiest Asian Women List by Eastern Eye in 2013, 2014, 2015 and 2016 Khan is one of the highest earning television actress. She is a contestant on reality show Bigg Boss season 11 that airs on Colors TV.



       

दीपिका पादुकोण का वजन 58 से 93 किलो हो गया जानिए वजह !



बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण बहुत जल्द बड़े परदे पर फिल्म पद्मावती में रानी के किरदार में दिखने वाली हैंI दीपिका पादुकोण को पद्मावती का किरदार निभाते वक्त काफी वजनी दौर से गुज़ारना पड़ा हालांकि उन्होंने कोई शिकायत नहीं करी !


 संजय लीला भंसालीकी फिल्म पद्मावती की शूटिंग के दौरान करीब 58 किलो वजन वाली दीपिका पादुकोण का वेट बढ़ कर 93 किलो हो गया थाI आप यह बात जानकार दंग रह जाएंगे की दीपिका के शरीर पर शूटिंग के दौरान हमेशा 35 किलो के गहने और कपड़े रहते थे बताते हैं कि 200 कारीगरों ने 600 दिन काम कर उनके किरदार के लिए 400 किलो सोना पिघला कर गहने बनाये जानकारी के मुताबिक इस दौरान दीपिका ने कभी इतने वजन की शिकायत नहीं की !

Saturday, October 14, 2017

गुजरे दिन जब शाहरुख़ खान पैसे की कमी के चलते कंडोम बेचने को हो गए थे तैयार


बॉलीवुड में आज के सुपर हिट सितारों के गुजरे दिन कुछ ऐसे रहें हैं जिनके बारे में जानकर आप दंग रह जायेंगे। आज हम बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान के कुछ ऐसे ही दिनों के बारे में बताने जा रहे हैं। अपने कॉलेज के दिनों में प्यार तथा लड़कपन के समय शादी (जिसके घर वाले तक खिलाफ थे) करने के बाद एक्टिंग के क्षेत्र में घिस घिस कर चमकेशाहरुख़ खानको कौन नहीं जानता।आज भले ही लोगों को शाहरुख़ के जीवन में चमक धमक और स्टारडम दिखाई पड़ रहा हैं मगर बहुत कम लोग जानते हैं कि समय के थपेड़ों ने उनको कितना रगड़ा हैं। शाहरुख़ के जीवन में एक समय वह भी आया था जब वह कंडोम बेचने के लिए भी तैयार हो गए थे। इसके पीछे उनके जीवन का एक काफी दिलचस्प वाक्या हैं।

शुरुआती दौर रहा संघर्षपूर्ण –
 
जब शाहरुख़ ने फिल्मों की दुनिया में प्रवेश किया था तो काफी नामी स्टार इंडस्ट्री में पहले से ही मौजूद थे। इन लोगों के नाम से ही फ़िल्में हिट हो जाती थी। ऐसे में शाहरुख़ ने नया फार्मूला अपनाया। शाहरुख़ ने आधे दामों पर ही फिल्मों को साइन करना शुरू कर दिया ताकि वह फिल्म सिटी की इस दौड़ में टिके रह सकें। इससे शाहरुख़ को लगातार फ़िल्में मिलने लगी और उनका जीवन चलने लगा। मगर उनकी असल में यह सब पार्ट टाइम काम था। उनकी असली कमाई तो एड से होती थी। इस बात को समझ कर शाहरुख़ ने टीवी एड शुरू किये पर उस समय उनके जीवन में पैसे की काफी कमी आ गई थी और वे इतनाज्यादा मजबूर हो गए थे कि वे कोई भी एड करने को तैयार थे।

इसलिए कंडोम बेचने को तैयार हुए थे शाहरुख़ –


अपने एक इंटरव्यू में शाहरुख़ ने बताया था कि उन दिनों वे इतने मजबूर हो चुके थे किवह कंडोम का एड करने के लिए भी तैयार हो गए थे जोकि एड्स के प्रति लोगों को जागरूककरने का एड था क्योंकि उन दिनों एड्स को समाज में बहुत हीन भावना से देखा जाता था।इसके बावजूद शाहरुख़ इस एड के लिए तैयार हो गए थे ताकि वह कुछ पैसे कमा सके। उन्होंने अपने उन दिनों के बारे में बताते हुए कहा कि “मैंने अपने बच्चों का भविष्य भी सुरक्षित करना था और घर भी बनाना था इसलिए मैं वह सब करने को तैयार था।”इसी तरह अपनी मेहनत और काम के बलबूते आज शाहरुख़ बॉलीवुड के किंग हैं।

Priyank Sharma Permanently Out Will Not Return BIGGBOSS 11| Latest Updat...

Priyank Sharma Permanently Out Will Not Return BIGG BOSS 11|Latest
Updates 2017.When model and Splitsvilla 10 fame Priyank Sharma was shown
the exit door of the Bigg Boss house by host Salman Khan in just one
week, not only were his fans disheartened but viewers wondered about the
suddenness of it. Priyank was considered to be one of the most
promising celebrity contestants on the reality show. Well, it so
happened that Priyank violated the most important rule of the house of
getting physical with a co-contestant — he had aggressively pushed the
other Bigg Boss housemate, Akash Dadlani.


                         

Injection Lagane Ki Nayi Technic || New Technology To Find Vein For Inje...

            

Bigg Boss season 11: Captain Vikas Gupta Ruffles Feathers In The House But Gets Twitterati’s Support

Vikas Gupta emerged as a clear winner in the captaincy task assigned to everyone and became the first captain on Bigg Boss 11. And, Twitterati lent their support to him on social media.

 

In the 11th episode of India’s most controversial reality show Bigg Boss, Vikas Gupta emerged as a clear winner in the captaincy task assigned to everyone and became the first captain of the season. Congratulating the new captain, the Bigg Boss viewers got thrilled about this new development on the show and shared their views on Twitter.                                                                                                    
However, Gupta’s housemates didn’t seem too pleased with the result. What’s more, television’s favourite bahu Hina Khan clearly showed her disagreement by ignoring the captain’s order. This not only left her fans in shock but Twitter users couldn’t stop wondering if there is more to Khan than what they have seen so far. The changing dynamics between contestants has sparked off quite a lot of curiosity on social media.
                         
While some expressed their delight to see Gupta as the captain, others seemed to be confused after looking at Khan’s new avatar. Here are some reactions that surfaced on the microblogging site after the latest episode was featured on television screens.