Ad1

Thursday, October 19, 2017

रूबिक्स क्यूब नहीं सॉल्व कर पाते हैं विराट कोहली इस सुपरस्टार से सीखना चाहते हैं



टीम इंडिया के कैप्टन विरोट कोहली को  करना नहीं आता है. यह खुलासा उन्होंने खुद किया है वो इसे सॉल्व करने की तकनीक भी सीखना चाहते हैं ख़ास बात यह है कि वो आमिर खान से इसे सीखना चाहते हैं. दोनों सेलेब्रिटी आमिर की फिल्म सिक्रेट सुपरस्टार को प्रमोट करने के लिए एक खास चैट शो में एक साथ आए शूट के बाद विराट ने ट्वीट किया आमिर खान भाई के साथ बहुत अच्छा समय बीता वह बेहद विनम्र हैं. अब बस आपसे रूबिक्स क्यूब सॉल्व करने की तकनीक सीखनी है. उन्होंने कुछ तस्वीरें भी साझा की आमिर और विराट ने होस्ट अपारशक्ति खुराना के साथ आमिर के फिल्म के गाने रंग देबसंती पर डांस भी किया उनकी नई फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार संगीत पर आधारित है. इसकी मुख्य किरदार इंसिया है जिसे 16 साल की अभिनेत्री जायरा वसीम ने निभाया हैI यह फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज होगी

विराट को लेकर आमिर ने क्या कहा ?
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली की तारीफ करते हुए उन्हें शांत स्वभाव वाला और एक सच्चा इंसान बताया है. वह उनके साथ टीवी पर एक दिवाली स्पेशल शो में नजर आएंगे आमिर ने शनिवार को शो के एक प्रोमो के साथ ट्वीट कियाI विराट के साथ बात करना कितना मजेदार है. वह बेहद शांत स्वभाव वाले और सच्चे इंसान हैं और कितने बेहतरीन डांसर हैं. प्रोमो में आमिर विराट और शो के मेजबान अपारशक्ति खुराना के साथ पंजाबी लोक नृत्य भांगड़ा करते देखे जा सकते हैं. अपारशक्ति ने दोनों की मेजबानी करने के अनुभव को बेहतरीन बताया आमिर और अपारशक्ति साल 2016 की खेल पर आधारित फिल्म दंगल में साथ काम कर चुके हैं.

No comments:

Post a Comment