Ad1

Sunday, October 22, 2017

सलमान खान ने ढिंचैक पूजा के साथ गाया ‘सेल्फी मैंने ले ली यार’



बिग बॉस के शो पर लोगों को ऐसी-ऐसी चीजें देखने को मिलती हैं, जो किसी ने सपनों में भी नहीं सोची होंगी। अब देखिए न क्या आपने कभी सोचा था कि बिग बॉस के 11वें सीजन में सलमान खान, ढिंचैक पूजा के साथ खड़े होकर ‘सेल्फी मैंने ले ली यार’ नाम का एक गाना गायेंगे ? नही न…. लेकिन ऐसा हो गया है।

जैसा कि हमने आपको अपनी कल की रिपोर्ट में बताया था कि बिग बॉस 11 के मेकर्स ढिंचैक पूजा को शो में वाइल्ड कार्ड के जरिए एंट्री कराने जा रहे हैं।

जब पूजा अपनी एंट्री के लिए शो पर पहुंची तब सलमान खान ने उनका यह हिट गाना गाया।

No comments:

Post a Comment