Ad1

Tuesday, October 24, 2017

राजकुमार राव फराह खान के शो लिप सिंग बैटल में हुए चोटिल

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव एक परफॉर्मेंस के दौरान चोटिल हो गए। उनके पैर में फ्रैक्चर हुआ है। राजकुमार ने ट्विटर पर फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है।




दरअसल राजकुमार अपनी मूवी 'शादी में जरूर आना' को प्रमोट करने के लिए फराह खान के शो 'लिप सिंग बैटल' में गए थे। वहां परफॉर्म करते वक्त उनका पैर स्लिप हो गया और फ्रैक्चर आ गया। राजकुमार ने ट्विटर पर फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा 'मैं अपनी टांग तुड़वा बैठा हूं फराह खान पत्रलेखा का शुक्रिया कि उन्होंने मेरा साथ दिया और लिप सिंग शो पूरा न करने की वजह से कृति सेनन और टीम को सॉरी। इस फोटो में उनके साथ डायरेक्टर फराह खान भी हैं।


गौरतलब है कि हाल में राजकुमार राव की मूवी 'न्यूटन' रिलीज हुई। इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। वहीं खास बात यह है कि मूवी ऑस्कर में भारत की ऑफिशियल एंट्री के तौर पर शामिल हुई है। वहीं 'बरेली की बर्फी' में भी राजकुमार की जमकर तारीफ हुई। राजकुमार 'शादी में जरूर आना' में कृति सेनन के साथ नजर आएंगे। यह फिल्म 10 नवंबर को रिलीज हो रही है।

No comments:

Post a Comment