Ad1

Saturday, October 28, 2017

बिग बॉस: घर में गौहर खान की एंट्री, हिना-अर्शी की हालत खराब

बिग बॉस की दुनिया ही अलग है, यहां कभी भी कुछ भी हो सकता है. जिस तरफ घर में प्रियंक को देख कुछ खुश हुए तो कुछ के मुंह बन गये. वहीं अब खबर आ रही है की शो में एक और एंट्री होने वाली है जिससे सभी की हवा टाइट होने वाली है. जी हां, बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वाली हैं इस शो की विनर रह चुकीं गौहर खान.

गौहर खान की बिग बॉस में एंट्री

इस हफ्ते गौहर खान घर के अन्दर एन्टर होगी और वो घर में जाकर शो के कंटेस्टेंट को एक टास्क भी देने वाली है. यह टास्क कैसा होगा इसके बारे में कुछ ज्यादा नहीं पता चल पाया है लेकिन गौहर खान के अन्दर आते ही हिना और अर्शी खान की मुसीबतें ज़रूर बढ़ जाएंगी.

दरअसल गौहर खान इस शो को फॉलो करती नज़र आई है, कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने एक ट्वीट से यह साफ़ कर दिया था कि वो फॉलो करती है. आपको याद होगा, जब एक लक्ज़री टास्क के दौरान शिल्पा को एक चिट्टी पढने के लिए देती है तब वो घरवालों के सामने उसे ठीक से नहीं पढ़ पाती है. ऐसे में हिना खान उनके डिक्शन का काफी मजाक बनाती है, ऐसे में गौहर ने शिल्पा को इस मामले में सपोर्ट किया था.

No comments:

Post a Comment