Ad1

Sunday, October 15, 2017

दीपिका पादुकोण का वजन 58 से 93 किलो हो गया जानिए वजह !



बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण बहुत जल्द बड़े परदे पर फिल्म पद्मावती में रानी के किरदार में दिखने वाली हैंI दीपिका पादुकोण को पद्मावती का किरदार निभाते वक्त काफी वजनी दौर से गुज़ारना पड़ा हालांकि उन्होंने कोई शिकायत नहीं करी !


 संजय लीला भंसालीकी फिल्म पद्मावती की शूटिंग के दौरान करीब 58 किलो वजन वाली दीपिका पादुकोण का वेट बढ़ कर 93 किलो हो गया थाI आप यह बात जानकार दंग रह जाएंगे की दीपिका के शरीर पर शूटिंग के दौरान हमेशा 35 किलो के गहने और कपड़े रहते थे बताते हैं कि 200 कारीगरों ने 600 दिन काम कर उनके किरदार के लिए 400 किलो सोना पिघला कर गहने बनाये जानकारी के मुताबिक इस दौरान दीपिका ने कभी इतने वजन की शिकायत नहीं की !

No comments:

Post a Comment