Ad1

Friday, October 20, 2017

कविता देवी डब्ल्यूडब्ल्यूई में खेलने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर बनी



डब्ल्यूडब्ल्यूई में पहली बार एक महिला रेस्लर भारत का नेतृत्व करेंगी। महिला रेस्लर कविता देवी को ये सौभाग्य प्राप्त हुआ है। कविता देवी के डब्ल्यूडब्ल्यूई में शामिल होने की घोषणा करते हुए डब्ल्यूडब्ल्यूई के चैंपियन जिंदर महल ने कहा कि मैं डब्ल्यूडब्ल्यूई की महिला विंग में कविता देवी का स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि यहां उनके पास ये मौका होगा कि वो डब्ल्यूडब्ल्यूई में भारत को चैंपियन बना सकें। बता दें कि स्कूली दिनों में कबड्डी खेलने वाली कविता ने डब्ल्यूडब्ल्यूई के हैवीवेट चैंपियन द ग्रेट खली से कोचिंग ली हैI

कविता देवी ने हाल ही में जब सुर्खिया बटोरी थी जब वो रेसलिंग रिंग में सलवार-सूट पहनकर उतरी थी। 34 वर्षिया कविता की इस रेसलिंग का वीडियो डब्ल्यूडब्ल्यूई  ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर रिलीज किया था। कविता ने इस मैच में न्यूजीलैंड की रेसलर डंकोट काई के साथ फाइट की थी और उन्होंने डंकोट के साथ जोरदार मुकाबला किया था। उस दौरान विदेशी खिलाड़ियों को रिंग में देखने वाले लोगों के लिए ये पहला मौका था जब उन्होंने किसी भारतीय महिला रेसलर को रिंग में सलवार कमीज में देखा था। गौरतलब है कि डब्ल्यूडब्ल्यूई ने 14 जुलाई से शुरू हुए यंग क्लासिक टूर्नामेंट के वीडियो रिकॉर्ड किए थेI जिन्हे धीरे-धीरे यूट्यूब पर डाला जा रहा है। हालांकि इस मैच के पहले राउंड में कविता देवी हारकर बाहर हो गई थी लेकिन उन्होंनें इस रिंग तक पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला का खिताब अपने नाम जरूर कर लिया था।

1 comment: